लखनऊ, नवम्बर 7 -- वसुंधरा लोट्स इंफ्राटेक ग्रुप के एमडी समेत दो के खिलाफ प्लाट के नाम पर 22 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगा है। गाजियाबाद की रहने वाली दिव्या गुप्ता ने एमडी और एक अन्य के खिलाफ विभूतिखंड थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर अमर सिंह के मुताबिक दिव्या गुप्ता गाजियाबाद की रहने वाली हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में उनकी मुलाकात वसुंधरा ग्रुप की एजेंट ममता शर्मा से हुई थी। उन्होने लखनऊ के सुलतानपुर रोड गोसाईंगंज में चल रहे कंपनी के प्रोजेक्ट आर्किड वैली के बारे में बताया। इसके बाद पति जैशल गुप्ता के साथ वह आईं और विभूतिखंड स्थित कारपोरेट टावर स्थित आफिस में एमडी सुधीर सिंह, मैनेजर लवकुश दुबे और एजेंट ममता से मुलाकात हुई। कंपनी के कहने पर दो प्लाट बुक करा दिए। कंपनी ने 60 महीने में टाउनशिप विकसित करने का दावा किया था। 25 ...