लखनऊ, अगस्त 17 -- लखनऊ, संवाददाता। आवासीय योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाली एचके इंफ्राविजन कंपनी के बिल्डर भाइयों सहित कई लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की एक और रिपोर्ट मोहनलालगंज कोतवाली में दर्ज की गयी है। बिहार निवासी पीड़ित ने आरोपियों पर 21.32 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। बिहार के सिवान निवासी अभिषेक सिंह ने पुलिस को बताया कि 2019 में उन्होंने जमीन खरीदने के लिए एचके इंफ्राविजन कंपनी से संपर्क किया था। उन्होंने इस कंपनी के निदेशक भाइयों प्रमोद कुमार उपाध्याय व विनोद उपाध्याय से मोहनलालगंज के मऊ गांव में प्लॉट खरीदा था। जिसके एवज में उन्होंने 21.32 लाख रुपये दिए थे। छह साल बीतने पर भी उन्हें जमीन पर कब्जा नहीं मिला। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्रमोद उपाध्याय, विनोद उपाध्याय, ओंकार नाथ...