मथुरा, नवम्बर 10 -- रुकमणि विहार क्षेत्र में एक प्लाट का सौदा करने के बाद रुपए ले लिये, लेकिन उक्त प्लाट को किसी और को बेच दिया। धोखाधड़ी होने के बाद एसएसपी के आदेश पर शनिवार की रात को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज हुई है। उज्ज्वल शर्मा पुत्र संदीप शर्मा निवासी श्रीहित राधा केलि कुंज के पास, मूल निवासी बी-4, निर्मल स्टेट मिसरौद, भोपाल मध्य प्रदेश ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि श्री हरि ग्रुप इण्डिया, नजफगढ़ रोड, द्वारिका, नई दिल्ली के मैनेजिंग डायरेक्टर ललित वत्स पुत्र सुरेश प्रसाद सिंह निवासी न्यू कान्हा माखन पब्किल स्कूल, तेहरा रोड, रूकमणी विहार मूल निवासी नवादा हाऊसिंग कम्पलेक्स, द्वारिका, नई दिल्ली से अपनी मां संगीता शर्मा के नाम कान्हा उपवन, रुक्मणी विहार के पास 122 वर्ग गज का प्लाट नम्बर 145 का 13.42 लाख रुपए में सौदा हुआ था। पीड़ित ...