हापुड़, मई 10 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला चमरी में प्लॉट दिलाने के नाम पर कुछ लोगों ने कटूरचित कागजातों के आधार पर धोखाधड़ी से फर्जी बैनामा कर दपंती से छह लाख तीन हजार रुपये ठग लिए। एसपी के आदेश पर पुलिस ने दो महिलाओं समेत छह व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पिलखुवा के मोहल्ला सर्वोदयनगर निवासी कोमल गोयल ने बताया कि उनके पति कपिल गोयल ने मोहल्ले के ही प्रॉपर्टी डीलर बॉबी मित्तल से हापुड़ नगर में एक प्लॉट खरीदने की बात कही थी। आरोपी बॉबी ने उनकी व उनके पति की मुलाकात बाबूराम, चंद्रप्रकाश व रीनू निवासी गांव अयादनगर जूनुब से कराई थी। आरोपियों ने मोहल्ला चमरी में एक प्लॉट जोकि देवेंद्र कुमार निवासी मोहल्ला चमरी ने सात अक्तूबर 2024 को रीनू के नाम बैनामा करने की बात उनसे कही थी। आरोपियों ने बैनामे की ...