लखनऊ, मई 2 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। जालसाजों ने प्लाट दिलाने के नाम पर लखीमपुर खीरी में रहने वाले शुगर मिल के अफसर सुशील कुमार से 71 लाख रुपये की ठगी कर ली। जालसाजों ने मल्हौर स्थित एक प्लाट को एलडीए का बताकर बेच डाला। जांच में पता चला कि वह प्लाट किसी और का है। पीड़ित अफसर ने गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक सुशील कुमार खीरी में रहते हैं। वर्ष 2023 में उनकी मुलाकात हुसेड़िया पर प्रापर्टी डीलर सुशील मिश्रा और सूर्य प्रताप सिंह से हुई। दोनों ने मल्हौर में एक प्लाट दिलाने की कहा था। बताया कि प्लाट व्यवसायी प्रदीप कुमार जायसवाल का है। प्लाट का सौदा तय हुआ। अफसर ने बैंक से 54 लाख रुपये का लोन करा कर रुपए दिए। इसके बाद 11 लाख रुपये कैश, छह लाख आनलाइन ट्रांसफर किए। म्यूटेशन चार्ज के र...