लखनऊ, अक्टूबर 4 -- लखनऊ। प्लाट दिलाने के नाम पर जालसाजों ने आलमनगर के अशोक विहार में रहने वाली अर्चना सिंह से 10 लाख रुपये ठग लिए। अर्चना ने पारा थाने में जालसाज प्रापर्टी डीलरों खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर के मुताबिक अर्चना मानकनगर के आस पास प्लाट लेना चाहती थी। प्रापर्टी डीलर विक्रम सिंह से मुलाकात हुई। उन्होंने 30 जलालपुर फाटक के पास प्लाट 1200 स्क्वायर फीट का प्लाट दिखाया। 30 लाख रुपये कीमत बताई। विक्रम सिंह और उनके भाई सुधार सिंह ने रुपयों को प्लाट के लिए 10 लाख रुपये का आठ सिंतबर को भुगतान किया। इसके बाद उक्त लोगों ने फोन रिसीव करना बंद कर दिया। इंस्पेक्टर पारा ने बताया कि जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...