कोडरमा, जनवरी 27 -- कोडरमा। कोडरमा से बिहार की ओर जा रहा प्लाईवुड लदा ट्रक अनियंत्रित होकर कोडरमा घाटी में पलट गया। इससे आवागमन बाधित हो गया। मामले की सूचना मिलते ही कोडरमा थाना प्रभारी अरविंद कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क पर बिखरे प्लाई को हटवाकर जाम हटाया। उन्होंने बताया कि ट्रक में लोड प्लाईवुड के एकतरफा वजन हो जाने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। उन्होंने बताया कि स्थानीय मजदूरों को लगाकर प्लाईवुड को सड़क से हटाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...