हापुड़, नवम्बर 29 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के जरौठी रोड स्थित एक प्लाईवुड फैक्टरी में शुक्रवार की शाम को संदिग्ध हालत में गांव उपैड़ा निवासी कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है। वहीं परिजन ने हंगामा कर फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरों को दिखाने की मांग की। पुलिस कैमरों की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव उपैड़ा निवासी राजेंद्र कश्यप पिछले कुछ समय से थाना देहात क्षेत्र के जरौठी रोड स्थित एक प्लाईवुड फैक्टरी में कार्यरत था। बताया गया कि राजेंद्र कश्यप अधिकांश फैक्ट्री में रहकर ट्रैक्टर चलाने व अन्य कार्यों को करता था और सप्ताह में कभी-कभी घर जाते थे। शुक्रवार की शाम फैक्ट्री में राजेंद्र कश्यप की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। राजेंद्र की मौत की सूचना पर थाना देहात...