लखीमपुरखीरी, फरवरी 20 -- खीरी जिले में प्लाईवुड का निर्माण एक बड़ा उद्योग है। जिले की 31 प्लाईवुड फैक्ट्रियां न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रही हैं बल्कि सात हजार लोगों को रोजगार मिला हुआ है। स्थानीय कारोबारियों की भी अपनी समस्याएं हैं। जिले में प्लाईवुड के निर्माण संबंधी प्रशिक्षण का भी अभाव है। युवाओं का इस क्षेत्र से मोहभंग हो रहा है। प्लाईवुड उद्योगों के लिए कच्चे माल की कमी भी सबसे बड़ा मुद्दा है। कारोबारी सस्ते कच्चे माल, बुनियादी सुविधाओं और नियमों में छूट की मांग कर रहे हैं। खीरी जिले के उद्योगों में बनी हुई प्लाई की सप्लाई कई बड़े शहरों में होती है। वैसे तो इस उद्योग से जिले के सात हजार लोग जुड़े हुए हैं। साथ ही, बाहर के व्यवसायी भी इस कारोबार से जुड़े हुए हैं। प्लाईवुड संचालकों का कहना है कि सरकार इस उद्योग को बढ़ावा द...