सीतापुर, नवम्बर 11 -- सदरपुर, संवाददाता। सीजीएसटी टीम ने मंगलवार को जहांगीराबाद इलाके में एक प्लाईवुड फैक्ट्री में छापा मारा। जहां स्टॉक रजिस्टर, खरीद बिक्री और कम्प्यूटर में फाइलों की जांच की गई। करोड़ों रुपये के टैक्स चोरी की आशंका जताई जा रही है। मंगलवार को सीजीएसटी टीम ने गुलशन प्लाईवुड फैक्टरी में छापा मारा। गाड़ियों का लंबा काफिले ने फैक्ट्री के अंदर प्रवेश किया। उसके बाद मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया। साथ ही कर्मचारियों के मोबाइल फोन एक जगह रखवा दिये गये। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 11 बजे पहुंची टीमों ने देर रात तक टैक्स चोरी को लेकर जांच की है। फैक्ट्री में रखे कच्चे व पक्के माल की जांच की। टीम कागजातों की जांच पड़ताल करती रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...