नोएडा, जून 6 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ऐस डिवीनो सोसाइटी के पास सीमेंट मिक्सिंग प्लांट से धूल उड़ाने के कारण लोग परेशान है। आरोप है कि इससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही। सोसाइटी निवासी सिद्धार्थ ने बताया कि सोसाइटी के पीछे सीमेंट मिक्सिंग प्लांट है, जहां पूरा दिन कार्य चलता है। इस दौरान अधिक धूल निकलती है, जो कि तेज हवा के कारण उड़ते हुए सीधे सोसाइटी की तरफ आती है, जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। धूल के कारण बच्चे, बुजुर्ग को और बीमार लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। लोग अपने फ्लैट की बालकनी में नहीं जा पाते हैं। इसको लेकर कई बार प्राधिकरण से भी शिकायत की गई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...