औरंगाबाद, जुलाई 31 -- कुटुंबा प्रखंड के प्लस टू हाई स्कूल, पोला में पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है। विद्यालय में समरसेबल पंप तो स्थापित है, लेकिन उसका पानी पीने योग्य नहीं है। साथ ही, परिसर में चापाकल की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। इसके चलते स्कूल के छात्र और शिक्षक पास के मिडिल स्कूल के चापाकल से पानी लाने को मजबूर हैं। हेडमास्टर धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पेयजल की कमी के कारण छात्रों को बार-बार मिडिल स्कूल जाना पड़ता है, जिससे स्कूल का अनुशासन प्रभावित होता है। कर्मचारियों को भी पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस समस्या की जानकारी शिक्षा विभाग को दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने विभाग से जल्द से जल्द विद्यालय में पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...