रांची, जुलाई 1 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड में खुद से पढ़कर परीक्षार्थी कई विषयों की परीक्षा दे रहे हैं। राजनीतिक विज्ञान, समाजशास्त्र, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, मानव शास्त्र के शिक्षक तो प्लस टू स्कूलों में नहीं हैं, लेकिन परीक्षार्थी इन विषयों की परीक्षा दे रहे हैं और पास भी कर रहे हैं। शिक्षकों का नहीं होना छात्र-छात्राओं के परिणाम में कोई बाधा नहीं डाल रहा है। हालांकि, राज्य सरकार ने अब जाकर ऐसे विषयों के लिए पद सृजित किये हैं और नियुक्ति प्रक्रिया के लिए आवेदन लिये जा रहे हैं, लेकिन पदों की संख्या काफी नहीं है। स्कूलों की संख्या से बहुत कम विषयवार शिक्षक के पद सृजित किये गये हैं। इस वर्ष इंटरमीडिएट आर्ट्स की परीक्षा में शामिल और सफल होने वाले परीक्षार्थियों में इतिहास के बाद राजनीतिक विज्ञान के परीक्षार्थी हैं। इतिहास में 2,...