गिरडीह, जुलाई 2 -- गिरिडीह। मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले परीक्षार्थियों के सम्मान में प्लस टू उच्च विद्यालय डोरंडा में बुधवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनवार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि प्लस टू शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद होंगे। डोरंडा उच्च विद्यालय के चार छात्र इंटरमीडिएट विज्ञान परीक्षा 2025 में जिले के टॉप टेन में शामिल थे। इन चारों छात्रों समेत मैट्रिक एवं इंटर के सभी संकाय के पांच-पांच छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। इसकी जानकारी डोरंडा प्लस टू उवि के प्राचार्य बिनोद प्रसाद यादव ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...