कौशाम्बी, अगस्त 11 -- गोराजू, हिन्दुस्तान संवाद पश्चिमशरीरा के लकौड़ा गांव में रविवार की रात बोर्ड में प्लग लगा रहा युवक करंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। लकौड़ा निवासी 25 वर्षीय चन्द्रशेखर सिंह पुत्र स्व.बच्चा सिंह रविवार को शाम की समय पंखे का प्लग बोर्ड में लगा रहा था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। गंभीर हालत में परिजन उसको लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। इलाज के दौरान चंद्रशेखर की मौत हो गई। इससे परिजनों में हाहाकार मच गया। चंद्रशेखर की शादी हो चुकी थी, लेकिन बच्चे नहीं थे। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। पश्चिमशरीरा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...