रुद्रपुर, नवम्बर 6 -- रुद्रपुर, संवाददाता। घर की टंकी की मरम्मत करने आए प्लंबर पर अपने साथी के साथ लाखों रुपये के जेवरात चोरी करने का आरोप है। कोतवाली पुलिस ने मकान स्वामी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, प्रीत विहार पंचवटी कॉलोनी निवासी नरेश कोली पुत्र प्रसादी लाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि तराई विहार टावर वाली गली निवासी यामीन अंसारी प्लंबर का काम करता है। बीते 2 नवंबर को अपने साथी आशु मियां के साथ घर की टंकी की मरम्मत के लिए आया था। इस दौरान यामीन ने उसे मरम्मत का सामान लाने को कहा, जिस पर वह बाजार चला गया। इसी बीच उसकी पत्नी घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी। आरोप है कि मौके का फायदा उठाकर यामीन और उसका साथी आशु घर में घुस गए और अलमारी का लॉकर तोड़कर लाखों रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गए...