दरभंगा, जुलाई 15 -- दरभंगा। लनामिवि में एजुकेशन डीन की नियुक्ति कर दी गई है। फखरुद्दीन अली अहमद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, दरभंगा के प्रधानाचार्य प्रो. शशि भूषण राय को डीन बनाया गया है। इससे पूर्व डॉ. जाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. एम हसन एजुकेशन डीन थे जिनका दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है। बता दें कि डीन की नियुक्ति नहीं होने के कारण एजुकेशन विषय में पीएचडी में नामांकन के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लंबित चल रहा था। इसके साथ ही कई शिक्षकों का भी तबादला किया गया है। सब डिविजनल गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, बेनीपुर के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. विजय कुमार का स्थानांतरण विवि के पीजी हिंदी विभाग में किया गया है। वे प्रभारी प्रधानाचार्य का अतिरिक्त दायित्व निभाते रहेंगे। सीएमबी कॉलेज, ड्योढ़ के अंग्रेजी विभाग के डॉ. नरेश ...