विकासनगर, अक्टूबर 6 -- विकासनगर। नगर पालिका क्षेत्र के विद्यापीठ मार्ग निवासी सेवानिवृत्त प्रोफेसर राम सिंह पंवार के निधन पर पछुवादून गढ़वाल सभा समेत क्षेत्र के शिक्षाविदों ने गहरा शोक प्रकट किया है। प्रो. पंवार केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के भूगोल विभाग में लंबी सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए थे। वह अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र और एक पुत्री का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन पर गढ़वाल सभा अध्यक्ष रोशन नेगी, सुमन मोहन ममगाईं, पीजी कॉलेज डाकपत्थर की प्राध्यापक डॉ. दीप्ति बगवाड़ी, डिग्री कॉलेज सुद्धोवाला के प्राध्यापक डॉ. डीएस मेहरा समेत क्षेत्र के तमाम लोगों ने शोक प्रकट किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...