अलीगढ़, नवम्बर 19 -- अलीगढ़। एएमयू वाणिज्य संकाय के पूर्व अध्यक्ष और डीन, प्रोफेसर नवाब अली खान ने "गुणात्मक दृष्टिकोण की खोजः मैक्सक्यूडीए पर व्यावहारिक प्रशिक्षण" विषय पर आयोजित ऑनलाइन कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। प्रो. खान ने मानव व्यवहार और सामाजिक प्रवृत्तियों को समझने में गुणात्मक अनुसंधान के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर आईबीएम ने एएमयू के वाणिज्य विभाग को 15 मैक्सक्यूडीए लाइसेंस निःशुल्क उपलब्ध कराए, जिससे छात्रों को अपने शोध विश्लेषण कौशल को विकसित करने में मदद मिलेगी। प्रो. शम्सुल बने बायलिस्टॉक यूनिवर्सिटी में विजिटिंग प्रोफेसर अलीगढ़। वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रो. शम्सुल हयात को यूनिवर्सिटी ऑफ बायलिस्टॉक (पोलैंड) में विजिटिंग प्रोफेसर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति विश्वविद्यालय के रेक्टर द्वारा की गई है और इ...