आरा, दिसम्बर 1 -- आरा। तदर्थ शिक्षक रहे और सामाजिक कार्यकर्ता प्रो. त्रिपुरारि सिंह का निधन रविवार की रात हो गया। उनके निधन पर कई लोगों ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। बताया जाता है वे एक पारिवारिक मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद आरा लौट रहे थे । दानापुर स्टेशन पर सीढ़ियां चढ़ने के क्रम में उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वहीं उन्होंने अपने जीवन की अंतिम सांस ली। प्रो. सिंह विश्वविद्यालयों में वर्षों तक कार्य कर चुके तदर्थ शिक्षकों की सेवा नियमितीकरण के लिए लगातार आवाज बुलंद करने वाले सर्वाधिक मुखर व्यक्ति थे । शोक व्यक्त करने वालों में प्रो नीरज सिंह, डॉ शशि कुमार सिंह, अजय कुमार तिवारी, डॉ रमाशंकर सहित अन्य शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...