अलीगढ़, जुलाई 10 -- प्रो. किश्वर शब्बीर के निधन पर शोक अलीगढ़। एएमयू समुदाय ने अर्थशास्त्र विभाग की पूर्व अध्यक्ष और भारत की प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों में शुमार प्रोफेसर किश्वर शब्बीर खान के गत 6 जुलाई को हुए निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। वह एक प्रसिद्ध शिक्षाविद, प्रशासनिक विशेषज्ञ और मार्गदर्शक थीं, जिन्होंने शिक्षा, सार्वजनिक नीति और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में दशकों तक उत्कृष्ट सेवा दी। एएमयू की कुलपति प्रो. नइमा खातून ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि प्रोफेसर किश्वर शब्बीर खान की शैक्षणिक उत्कृष्टता, प्रशासनिक ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति प्रतिबद्धता ने एएमयू और व्यापक बौद्धिक जगत पर अमिट छाप छोड़ी है। उनका निधन अपूरणीय क्षति है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...