अलीगढ़, सितम्बर 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग के वरिष्ठ शिक्षक प्रो. आसिम ज़फ़र को विश्वविद्यालय का नया रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति 11 सितंबर 2025 से प्रभावी होगीI गुरुवार दोपहर उन्होंने कार्यभार पूर्व रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान से ग्रहण कर किया। प्रो. ज़फ़र के पास राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षण, शोध और प्रशासन का 29 से अधिक वर्षों का अनुभव है। उन्होंने एएमयू से कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशंस में स्नातकोत्तर और कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। उनके शोध क्षेत्रों में मोबाइल एड-हॉक और सेंसर नेटवर्क, इमेज प्रोसेसिंग और वीडियो एनालिटिक्स, सूचना पुनःप्राप्ति (इन्फॉर्मेशन रिट्रीवल), ई-प्रणालियाँ, ई-सुरक्षा, वर्चुअल लर्निंग एनवायरनमेंट, न्यूरो-फ़ज़ी और सॉफ़्ट ...