वाराणसी, दिसम्बर 7 -- वाराणसी। बीएचयू के क्षेत्रीय नेत्र संस्थान के विभागाध्यक्ष प्रो. आरपी मौर्या को विश्व मानवाधिकार दिवस 10 दिसंबर को गुरुग्राम में दो राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। पहला पुरस्कार है 'राष्ट्रीय चिकित्सा सेवा विभूषण सम्मान', जो मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स की ओर से पंजीकृत नेशनल अवार्ड टाइटल है। यह सम्मान डॉ. मौर्या को नेत्र कैंसर, चोट और आकुलोप्लास्टी के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाएगा। दूसरा पुरस्कार है 'इंडियन डॉक्टर्स प्राइड अवार्ड -2025', जो उनके कॉर्नियल ब्लाइंडनेस के उन्मूलन के लिए नेत्रदान और नेत्र प्रत्यारोपण जैसे योगदानों के लिए प्रदान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...