लखनऊ, मई 19 -- लखनऊ, संवाददाता। महिला और सामाजिक संगठनों ने अशोका युनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने की निंदा की है। वहीं अली खान के खिलाफ की गई एफआईआर को वापस लिए जाने और उनकी रिहाई की मांग की है। एडवा की मधु गर्ग ने कहा कि यह गिरफ्तारी एक नागरिक के बुनियादी अधिकार अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला है। जनवादी लेखक संघ की नाइश हसन ने कहा कि हरियाणा महिला आयोग अपने राज्य में हो रही महिला हिंसा की घटनाओं पर चुप्पी साध लेता है। लेकिन एक सोशल मीडिया पोस्ट महिलाओं के सम्मान पर चोट दिखाई दे जाती है। साझी दुनिया की रूपरेखा वर्मा, पीयूसीएल की वंदना मिश्रा, भारतीय महिला फेडेरेशन की कांति मिश्रा व आशा मिश्रा, एडवा की वंदना राय, सुमन सिंह, एपवा की मीना सिंह ने अली खान की रिहाई की मांग की है।

हिं...