नोएडा, अगस्त 7 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में गुरुवार से उत्तर प्रदेश प्रो वॉलीबॉल लीग का आगाज हो गया। 21 अगस्त तक चलने वाली इस लीग का उद्घाटन फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने किया। लीग का पहला मुकाबला लखनऊ टाइगर्स और नोएडा थंडर्स के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में नोएडा थंडर्स ने पहला मैच 2-1 से जीतकर बाजी मारी। उत्तर प्रदेश प्रो वालीबॉल लीग में आठ टीमें हिस्सा ले रही है, जिसमें लखनऊ टाइगर्स, गोरखपुर जॉइंट्स, नोएडा थंडर्स, मथुरा योद्धाज, अयोध्या सुपरकिंग्स, मुरादाबाद बुल्स, काशी वॉरियर्स और मुजफ्फरनगर लायंस शामिल हैं। वहीं उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए राजपाल यादव ने कहा की यह वॉलीबॉल लीग अपने आप अनूठा खेल है। लीग के जरिए देश के वॉलीबॉल खिलाड़ियों को वैश्विक स्तर पर पहचान ...