मुजफ्फरपुर, मार्च 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एलएस कॉलेज में संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार का भी चयन विवि सेवा आयोग की तरफ से नियमित प्राचार्य के तौर पर हुआ है। बीआरएबीयू से कुल 13 लोगों का चयन नियमित प्राचार्य के तौर पर हुआ है। प्रो. राजीव मूल रूप से बिहार के रोहतास जिले से हैं। वह पहले उम्मीदवार हैं जो दृष्टिबाधित होते हुए भी सामान्य रूप से चयनित हुए हैं। उनके चयन से न केवल कॉलेज में बल्कि विश्वविद्यालय में भी हर्ष का माहौल है। शुक्रवार को कॉलेज में उनका अभिनंदन और स्वागत किया गया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने कहा कि प्रो.राजीव पूर्ण समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं और आने वाले समय में प्राचार्य के रूप में भी अपनी जवाबदेही का समुचित निर्वाह करेंगे। इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ...