गढ़वा, अगस्त 13 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। संगीत कला महाविद्यालय में मंगलवार को शोक सभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में कला साधक सह शिक्षाविद स्वर्गीय प्रोफेसर नागेंद्र यादव को दो मिनट का मौन रख कर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर कलाकारों ने श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देते हुए संगीत कला महाविद्यालय के निदेशक प्रमोद सोनी ने कहा कि स्वर्गीय प्रोफेसर नागेंद्र यादव की अकस्मात निधन से हम सभी कलाकार मर्माहत हैं। प्रोफेसर नागेंद्र बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे। उनको वायलीन जैसे कठिन वाद्ययंत्र में महारत हासिल था। वह बहुत ही मिलनसार हंसमुख व्यक्ति थे। वह सच्चे कला साधक थे। उनके निधन से कला के क्षेत्र में अपूर्णीय क्षति हुई है। मैलोडी ग्रुप के निदेशक दयाशंकर ने कहा कि स्वर्गीय प्रोफेसर नागेंद्र अपने पूरे परिवार के साथ कला का ज्योत जलाते थे। अपने ज...