आरा, दिसम्बर 6 -- आरा, हि.सं.। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में छात्र कल्याण अध्यक्ष पद पर महाराजा कॉलेज राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर ओपी राय को नियुक्त किया गया है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। प्रो राय को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक के लिए छात्र कल्याण अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इधर, प्रो राय ने शनिवार को देर शाम योगदान भी कर लिया। मालूम हो कि छात्र कल्याण अध्यक्ष का पद रिक्त था। छात्र कल्याण अध्यक्ष पद पर योगदान के बाद प्रो ओपी राय ने कहा कि जो जिम्मेवारी सौंपी गई है, उस पर वे खरा उतरने की कोशिश करेंगे। कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में छात्र हित में कार्य किया जाएगा। विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इधर, प्रो राय को कई शिक्षकों ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...