गिरडीह, जनवरी 28 -- डुमरी। विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के निर्देश पर झारखंड कॉलेज डुमरी में सोमवार को शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव कराया गया। जिसमें मानव शास्त्र विभाग के व्याख्याता प्रो उमाशंकर राय निर्वाचित हुए। टीआर के 2 उम्मीदवार क्रमशः प्रो शंकर ठाकुर और प्रो उमाशंकर राय थे। कुल 11 व्याख्याताओं ने मतदान किया जिसमें प्रो उमाशंकर राय को 8 वोट प्राप्त हुए वहीं प्रो शंकर ठाकुर को 3 वोट प्राप्त हुए। निर्वाचित प्रो राय को प्राचार्य के द्वारा जीत का प्रमाण पत्र दिया गया। ज्ञातव्य हो कि शिक्षक प्रतिनिधि शासी निकाय के सदस्य होते हैं और स्थाई शासी निकाय के गठन की प्रक्रिया का आदेश विश्वविद्यालय द्वारा दिया गया है। इस चुनाव में प्रो रवीन्द्र कुमार सिंह को चुनाव पदाधिकारी नियुक्त गया था। प्रो राय को प्राचार्य प्रमोद सिन्हा के साथ-साथ सभी शिक...