सीतापुर, मार्च 19 -- सीतापुर, संवाददाता। शहर कोतवाली के शास्त्री नगर इलाके में देर रात एक प्रोविजन स्टोर में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। इसी बीच स्टोर के अंदर रखा गैस सिलेंडर धमाके के साथ फट गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। फायर ब्रिगेड के कर्मी आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...