बुलंदशहर, नवम्बर 23 -- एनआरईसी कालेज मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर डा. अनिल कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार को स्नातक के छात्रों की आंतरिक परीक्षा करा रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक नंबर से मोबाइल पर फोन आया। जिसने बात करने की बात कहीं और कुछ ही देर बाद दो युवक वहां आ गए और परीक्षा रोक दी। आरोप है कि आरोपियों ने अभद्रता करते हुए उनसे हाथापाई की। जानकारी होने पर अन्य प्रोफेसरों के आने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर निक्की व मनोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...