पीलीभीत, सितम्बर 29 -- पीलीभीत। उपाधि महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर विनय कुमार गर्ग को कुलपति ने एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकायध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। डीन के पद पर नियुक्त होने से वह स्वत: ही विश्वविद्यालय की कार्य परिषद के भी सदस्य होंगे। दोनों ही आदेश महाविद्यालय को प्राप्त हो गए हैं। प्रोफेसर गर्ग उपाधि महाविद्यालय से बनने वाले पहले संकायध्यक्ष हैं। इससे पहले कोई भी प्रोफेसर इस पद को प्राप्त नहीं कर पाया है। प्राचार्य दुष्यंत कुमार ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर डॉ.दिवाकर सिंह, डॉ.अमित कुमार, कौशल किशोर, डॉ.गजेंद्र, रुद्रभान आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...