रांची, मई 27 -- खूंटी, प्रतिनिधि। जैक बोर्ड द्वारा आयोजित मैटिक की परीक्षा में उर्सुलाईन गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा रहनुमा परवीन ने 471 (94.20%) अंक हासिल कर सेकेंड जिला टॉपर सहित स्कूल टॉपर बनीं। रहनुमा परवीन ने कहा कि भविष्य में वे प्रोफेसर बनेगी। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता एवं स्कूल की शिक्षकों को दिया। रहनुमा परवीन के पिता मो इम्तियाज अंसारी मैकेनिक हैं। फ्रिज, कूलर, जनरेटर बनाते हैं। उनकी माता रोशन आरा गृहणी है। पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद माता-पिता ने पढ़ाई के लिए भरपूर सहयोग दिया। माता-पिता ने पढ़ाई के लिए किसी भी संसाधन की कोई कमी नहीं होने दी। उन्होंने बताया कि स्कूल की पढ़ाई के बाद रोजाना 5 से छह घंटे पढ़ाई करती थी। रहनुमा ने कहा कि माता-पिता ने पढ़ाई के लिए सही स्कूल का चयन किया। स्कूल की प्राचार्...