नोएडा, अक्टूबर 10 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जिला न्यायालय ने शारदा यूनिवर्सिटी की छात्रा ज्योति शर्मा की खुदकुशी के मामले में प्रोफेसर डॉ. अनुराग अवस्थी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। छात्रा के पिता ने यूनिवर्सिटी के पांच प्रोफेसर के खिलाफ उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था। अभियोजन पक्ष ने अदालत में बताया कि शारदा यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में 18 जुलाई 2025 को 21 वर्षीय छात्रा ज्योति शर्मा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें दो प्रोफेसर का नाम लिखा हुआ था। छात्रा ने दोनों को खुदकुशी के लिए जिम्मेदार ठहराया था। इसके बाद नॉलेज पार्क थाने में छात्रा के पिता रमेश जांगड़ा ने प्रोफेसर शैरी वशिष्ठ, महेंद्र सिंह, डॉ. अनुराग अवस्थी, सुरभि और डीन डॉ. एम. सिद्धार्थ पर छात्रा को...