कन्नौज, नवम्बर 25 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर की प्रोफेसर कॉलोनी की दो प्रमुख गलियां पिछले कई दिनों से तालाब में तब्दील हो चुकी हैं। पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण इन गलियों में हमेशा पानी भरा रहता है। जिससे स्थानीय निवासियों का जीवन बेहद कष्टदायक हो गया है। घर से बाहर निकलना तो दूर, दैनिक कार्यों जैसे स्कूल जाना, बाजार जाना या यहां तक कि आवश्यक कामों के लिए बाहर कदम रखना भी लोगों के लिए चुनौती बन गया है। बारिश के मौसम में यह समस्या और गंभीर हो जाती है। जहां मामूली वर्षा भी गलियों को कीचड़ और जलजमाव से भर देती है। प्रोफेसर कॉलोनी के निवासी लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं। एक स्थानीय निवासी रामेश्वर यादव ने बताया कि घरों के सामने पानी का स्तर इतना ऊंचा हो जाता है कि बच्चे स्कूल नहीं जा पाते और बुजुर्गों को घर से बाहर निकलन...