हापुड़, जून 17 -- हापुड़ कोतवाली नगर क्षेत्र के गांधी गंज के बाहर खड़ी प्रॉपर्टी डीलर की कार से चोर 2.25 लाख रुपये चोरी कर ले गए। प्रोपर्टी डीलर ने रुपये चोरी होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव नली हुसैनपुर निवासी श्यामसुंदर शर्मा प्रॉपर्टी डीलर हैं। बाबूगढ़ में वह थाने के पास एक एक कॉलोनी काट रहे हैं। सोमवार की शाम लगभग पौने छह बजे वह गांधी गंज के बाहर स्थित अपने किसी दोस्त से मिलने आए थे। दोस्त न मिलने पर वह कार को खड़ी कर मां चंडी मंदिर में पूजा अर्चना करने चले गए थे।वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि उनकी कार खुली पड़ी थी। कार में रखी ढाई लाख रुपये की नगदी चोर चोरी कर ले गए थे। उन्होंने इसकी सूचना अपने दोस्त व पुलिस को दी थी। कार से पैसे गायब होने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक ...