मुंगेर, जनवरी 26 -- मुंगेर। पुलिस लाइन के सभागार में शनिवार को एसपी सैयद इमरान मसूद ने 15 सिपाही चालक को हवलदार पद पर प्रमोशन होने के बाद बैच पहनाया। एसपी ने कहा कि जिले में कार्यरत सभी पुलिस चालक सिपाही को आठ माह के प्रशिक्षण के बाद वासप लौटने पर डीआईजी के द्वारा बोर्ड की बैठक कर सभी को प्रोन्नोत करते हुए चालक सिपाही से चालक हवलदार बना दिया गया। प्रमोसन पाने वाले चालकों में बेगूसराय के अविनाश कुमार, मुजफ्फरपुर के रोहित कुमार, धमेंद्र कुमार, भभूआ के बजरंगी सिंह, पटना के शत्रुघ्न कुमार, भोजपुर के अखिलेश कुमार, पूर्णिया के सौरभ कुमार, मधुबनी के कौशल कुमार झा, गया के पिंटु कुमार राय, नालंदा के राजेश कुमार पासवान, औरंगाबाद के धनंजय कुमार, नालंदा के राजु रंजन विश्वकर्मा, जहानाबाद के रंजन कुमार, शेखपुरा के शंभू कुमार शामिल है। सभी को एसपी ने बै...