गढ़वा, मई 18 -- कांडी। अंचल अधिकारी राकेश सहाय को प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नति मिलने पर प्रखंड प्रमुख, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, डीलर संघ अध्यक्ष सहित प्रखंड व अंचल के कर्मियों ने पुष्प गुच्छ देकर एवं माला पहनाकर बधाई दी। उसके साथ-साथ कर्मियों द्वारा सीओ को मिठाई भी खिलाई। मालूम हो कि झारखंड प्रशासनिक सेवा के कुल 118 अधिकारियों को अनुमंडल पदाधिकारी अथवा समकक्ष कोटी में प्रोन्नति दी गई है। उनमें कांडी प्रखंड में कार्यरत अंचल अधिकारी राकेश सहाय का नाम भी शामिल है। बधाई देने वालों में प्रखंड प्रमुख नारायण यादव, मुखिया ललित बैठा, डीलर संघ अध्यक्ष बृजमोहन मिश्रा सहित अन्य शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...