देहरादून, अप्रैल 24 -- जिला क्रीड़ा कार्यालय की ओर से गुरुवार को पवेलियन ग्राउंड में मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना में 17 से 19 आयु वर्ग की श्रेणी के लिए ट्रायल लिया गया। जिला क्रीड़ा अधिकारी रविंद्र भंडारी ने बताया कि इस दौरान 122 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें 84 बालक और 38 बालिकाएं शामिल थीं। उन्होंने बताया कि योजना के तहत चयनित खिलाड़ियों को 02 हजार रुपये मासिक छात्रवृत्ति मिलनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...