बदायूं, फरवरी 28 -- राजकीय महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना तृतीय इकाई रानी लक्ष्मीबाई के सात दिवसीय शिविर के छठे दिन पड़ौआ में राष्ट्रीय प्रोटीन दिवस पर स्वयंसेविकाओं ने ग्रामीणों को प्रोटीन के महत्व के बारे में बताया। स्वयंसेविकाओं ने आहार में प्रोटीन एवं अन्य पोषक तत्व लेने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया है। कहा कि यदि भोजन में प्रोटीन या अन्य पोषक तत्व जैसे विटामिन, खनिजों सहित पर्याप्त पोषक तत्व नहीं मिलने पर कुपोषण के शिकार होने की संभावना रहती है। बौद्धिक सत्र में विशिष्ट अतिथि डॉ. हुकम सिंह ने संबोधित किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ज्योति विश्नोई, मनीषा देवी,सलोनी,अंशिका, रहनुमा, वैष्णो देवल, अलीशा बी, अलीशा,आरती शाक्य, कौशल्या,भावना सागर, सोनी,संगीता पाल,शिवानी यादव, अंजू ,तुलसा , कोमल, काजल, प्रतीक्षा, प्रतिभा, हंसिका ...