गिरडीह, जुलाई 7 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। झारखंड शैक्षिक अनुसंधान परिषद, रांची (जेसीईआरटी) के निर्देशानुसार प्लस टू उच्च विद्यालय बेंगाबाद में सोमवार को प्रोजेक्ट रेल के तहत परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें बारहवीं वर्ग में इतिहास एवं भूगोल विषय तथा दशम वर्ग में हिन्दी, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषय मासिक जांच परीक्षा ली गई। इतिहास विषय के पीजीटी शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि मासिक परीक्षा होने से छात्र-छात्राओं को झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा ली जानेवाली वार्षिक बोर्ड परीक्षा में काफी सहायता मिलती है। परीक्षा को लेकर जो भय बना रहता है वह दूर हो जाता है। जिससे छात्र-छात्राएं बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...