पाकुड़, जून 15 -- पाकुड़। प्रतिनिधि एक पेड़ मां के नाम अभियान एवं प्रोजेक्ट प्रकृति के तहत जिले में पौधारोपण का कार्य उपायुक्त मनीष कुमार के मार्गदर्शन में लगातार जारी है। 14 जून तक जिले में 30 हजार से अधिक पौधे पाकुड़ जिले में प्रोजेक्ट प्राकृति के तहत लगाये जा चुके हैं। इस मामले में जिला राज्य में प्रथम स्थान पर है। उपायुक्त ने बताया कि अबतक 30 हजार से अधिक लोगों ने पौधारोपण कर उसके फोटो एप पर अपलोड कर दिए हैं। उपायुक्त ने कहा कि प्रोजेक्ट प्राकृति के तहत पूरे जिले में 3 महीने के अंदर 1 लाख पौधे लगाए जाएंगे। साथ ही उपायुक्त ने सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, कर्मचारियों, प्रतिनिधियों एवं समस्त जिलेवासियों से पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को कम से कम दो पौधा लगाने हेतु अपील किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...