कोटद्वार, अप्रैल 23 -- बुधवार को ऋषिबल्लभ सुंदरियाल महाविद्यालय चौबट्टाखाल में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भलु लगद प्लास्टिक बैंक और फ्रेंड्स ऑफ हिमालय संस्था द्वारा संचालित 'प्रोजेक्ट नयार' के तहत परंपरागत जल स्रोतों को बचाने एवं पुनर्जीवित करने के लिये किये गये कार्यों के बारे में चर्चा की गई। मौके पर छात्रों को संकल्प पत्र बांट कर शपथ दिलाई गई कि वे पर्यावरण संरक्षण, पॉलीथिन विशेषकर सिंगल यूज प्लास्टिक निस्तारण, पेड़ लगाने, वनों में आग को रोकने, परंपरागत जल स्रोतों को बचाने, साफ करने और पुनर्जीवित करने का हरसंभव प्रयास करेंगे। भलु लगद प्लास्टिक बैक के सीएमडी सुधीर सुंद्रियाल ने कहा कि फीलगुड और फ्रेंड्स ऑफ हिमालय संस्था पिछले एक वर्ष में कई स्थानों पर 1000 से ज्यादा पेड़ लगवा चुकी है। साथ ही संस्था द्वारा क्षेत्रीय किसानों को सब्ज...