औरैया, नवम्बर 16 -- 10 बिछड़े परिवारों को फिर मिलाया, 35 फाइलें दर्ज ककोर, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक भारती के निर्देश पर रविवार को महिला थाना ककोर में प्रोजेक्ट नई किरण के तहत विशेष सत्र आयोजित किया गया। महिला थाना प्रभारी की अध्यक्षता में आयोजित इस सत्र में कुल 35 प्रकरणों पर सुनवाई की गई। इनमें से 10 ऐसे परिवार थे जिनमें पति-पत्नी आपसी वैचारिक मतभेद और कलह के कारण लंबे समय से अलग रह रहे थे और परिवार टूटने की कगार पर पहुंच गया था। सुनवाई के दौरान महिला थाना प्रभारी व टीम ने दोनों पक्षों को समझाया-बुझाया। विस्तृत वार्ता और काउंसिलिंग के बाद सभी 10 दंपतियों ने फिर से साथ रहने पर सहमति जताई। इन्हें हंसी-खुशी एक-दूसरे के साथ विदा किया गया। पुलिस टीम ने बताया कि प्रोजेक्ट नई किरण का उद्देश्य परिवारों में चल रहे विवादों को संवेदनशील...