बोकारो, नवम्बर 14 -- ईएसएल स्टील लिमिटेड ने ईएमपी बिंदी इंटरनेशनल एसोसिएशन के सहयोग से प्रोजेक्ट जीविका के तहत एक आरंभिक कार्यशाला का आयोजन किया। यह कार्यक्रम बिजुलिया, बोकारो स्थित ईएमपी बिंदी इंटरनेशनल एसोसिएशन कार्यालय में आयोजित हुआ। इस कार्यशाला का उद्देश्य सरकारी अधिकारियों, हितधारकों और महिला उद्यमियों को एक साथ लाकर विभिन्न सरकारी योजनाओं, विशेष रूप से एमएसएमई कार्यक्रमों और ऋण सुविधाओं के अंतर्गत उपलब्ध अवसरों पर चर्चा करना था। कार्यक्रम में नाबार्ड के डीडीएम फिलमुन बिलुंग, जिला उद्योग केंद्र (डीआईसी) निदेशक विवेक प्रकाश, डीआईसी जिला समन्वयक किशोर रजक, और बैंक ऑफ इंडिया के लीड जिला प्रबंधक अबिद हुसैन सहित ईएसएल की सीएसआर टीम और प्रोजेक्ट जीविका से जुड़ी महिला उद्यमियों ने भाग लिया। अधिकारियों ने एमएसएमई पंजीकरण, ऋण सुविधा और महिल...