मुजफ्फर नगर, मार्च 7 -- ग्राम फलौदा के राजकुमार जनता इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं द्वारा इंस्पायर अवार्ड मानक 2024-25 के लिए अपने-अपने प्रोजेक्ट सबमिट किए थे। जिले के 72 विद्यार्थियों में से कक्षा 09 की छात्रा वंशिका के प्रोजेक्ट को अगले स्तर के लिए चयनित कर लिया गया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरव त्यागी ने बताया कि योजना का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता और नवीन सोच की संस्कृति को बढ़ावा देना है। केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की इस योजना के तहत डीबीटी के माध्यम से इंस्पायर अवार्ड में चयनित कुमारी वंशिका पुत्री चरण सिंह को 10 हजार रुपये खाते में भेज दिए हैं। प्रोजेक्ट का चयन होने पर शिक्षक सहित शिक्षक अधिकारियों ने विद्यालय प्रधानाचार्य गौरव त्यागी के साथ साथ विद्यालय में कार्यरत विज्ञान शिक्षकों को बधाई दी l

हिंदी ह...