मुरादाबाद, दिसम्बर 23 -- मुरादाबाद। फ्लैट या फिर घर खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। ऐसे लोगों के लिए यह सुनहरा अवसर है। विकास प्राधिकरण एक हजार करोड़ की पुरानी संपत्तियां सस्ती दर पर बेचने जा रहा है। दो माह के भीतर पूरा पेमेंट करने वालों को 25 प्रतिशत कम दामों पर प्रापर्टी सेल की जाएगी। पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर यह संपत्तियां बिक्री की जाएंगी। दाम अधिक होने के कारण एमडीए की हजार करोड़ की संपत्तियां बिक नहीं पा रही थीं। यूपी कैबिनेट के फैसले के बाद मंगलवार को प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुभव सिंह ने पुरानी संपत्तियों का पूरा रिकार्ड तलब किया। उनका कहना है कि जल्द ही आम लोगों के लिए इन संपत्तियों की बिक्री खोली जाएगी। दिल्ली रोड से सटी व मझोला थाने से चंद कदमों की दूरी पर विकास प्राधिकरण द्वारा समृद्धि विहार नाम से फ्लैट बनाए गए। सालों बाद ...