फरीदाबाद, अक्टूबर 18 -- फरीदाबाद। सीकरी स्थित अद्वितीय सोसाइटी में शनिवार सुबह एक प्रॉपर्टी डीलर ने 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची सेक्टर-58 थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि परिवार की ओर से शिकायत पुलिस को नहीं मिली है। यदि शिकायत प्राप्त होती है तो कार्रवाई की जाएगी। वहीं,सोशल मीडिया पर एक सुसाइड नोट वायरल हो रहा है। इसमें प्रॉपर्टी डीलर ने कारोबारी दोस्तों पर परेशान करने का आरोप लगा है। हालांकि 'हिन्दुस्तान इस सुसाइड नोट की पुष्टि नहीं करता है। बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय राज कुमार चौधरी शनिवार सुबह कॉलोनी के पार्क में टहलने निकले। दोस्तों के साथ कुछ समय बिताया और फिर घर लौट आए। लोगों ने बताया कि आधा घंटे घर में रहने के बाद वह अपने...