गाज़ियाबाद, जून 3 -- लोनी। लोनी थाना क्षेत्र की मुस्तफाबाद कालोनी में दो लोगों ने एक प्रॉपर्टी डीलर पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। 30 मई की घटना में सोमवार को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। शहनाज मुस्तफाबाद कालोनी में परिवार के साथ रहती है। उनका पुत्र साहिद कालोनी में प्रॉपर्टी डीलर का कार्य करते है। आरोप है कि शुक्रवार रात करीब नौ बजे बेटा कालोनी स्थित चांद मस्जिद से सरकारी स्कूल की ओर जा रहा था। इस दौरान नासीर व इरफान ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। बेटा घायल होने के बाद नीचे जमीन पर गिर पड़ा। आस पास लोगों को एकत्र होता देख दोनों मौके से फरार हो गये। मामले की जानकारी मिलने पर वह मौके पर पहुंची और घायल बेटे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने ...