रामपुर, अगस्त 11 -- जमीनी विवाद को लेकर प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों की फायरिंग से प्रॉपर्टी डीलर बाल -बाल बचा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के अजीमनगर गांव का है। थाना क्षेत्र के बजावाला गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर फिरासत अली ने मुरसैना अजीमनगर रोड पर आरोपियों से कुछ जमीन खरीदी थी। जमीन की रजिस्ट्री को लेकर प्रॉपर्टी डीलर का आरोपियों से विवाद चल रहा था। आरोप है प्रॉपर्टी डीलर खेत पर पहुंचा तो आरोपियों ने उससे गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी मारपीट पर उतारू हो गए। इस दौरान एक आरोपी ने तमंचा निकालकर प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग कर दी। आरोपी की फायरिंग से प्रॉपर्टी डीलर बाल बाल बचा। फायरिंग के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। आरोपी प्रॉपर्टी डीलर को ध...